Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 11:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘एक सूअर गया,अगले को देखो अब…  वीडियो ? देखिए, अमन चैन को बदनाम और खूं-रेजी की पैरवी कैसे की जा रही 

15 पाठकों ने अब तक पढा

विकास कुमार की रिपोर्ट 

पंजाब में हिंदूवादी नेता को मारी गई गोली के बाद कनाडा से लेकर पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी फूले नहीं समा रहे। सोशल मीडिया पर गोपाल चावला नाम के एक खालिस्तानी की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में वो उन हत्यारों की तारीफ करता नहीं थक रहा जिन्होंने सुधीर सूरी को अमृतसर में गोली मारी।

वीडियो में गोपाल चावला कहता है, “पूरी सिख कौम को, पूरी मुसलमान कौम, हर कौम को, जो आजादी चाहता है, सुकून चाहता है- उन सबको बहुत बहुत बधाई। मैं उसे सूरी नहीं कहूँगा, सूअर कहूँगा। जिन नौजवानों ने उसे गोली मारी है, मैं सद के जाऊँ अपने उस भाई पर। मैं सबको मुबारकबाद दूँगा। एक सूअर चला गया अब अगले सूअर को देखो। इन सुअरों को जाना ही जाना है। निशांत शर्मा को भी जाना है। अमित अरोड़ा को भी जाना है। बाकी लोगों को भी इस तरह कुत्ते की मौत मरना है जैसे सूरी मरा। जिन शेरों ने उसे मारा मेरी जान उनके लिए हाजिर है।”

 

उल्लेखनीय है कि एक ओर जहाँ सुधीर सूरी की हत्या के बाद पाकिस्तान में बैठा खालिस्तानी जश्न मना रहा है। वहीं दूसरी ओर पूरी हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे फरार आतंकी लखबीर सिंह लांडा ने ली है।कथिततौर पर लखबीर सिंह लांडा ने लांडा हरिके नामक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस पोस्ट में लांडा ने कहा है कि सुधीर सूरी का कत्ल उसके ‘भाइयों’ ने किया है। यही नहीं, लांडा ने लिखा कि ‘किसी भी धर्म के खिलाफ बोलने वालों’ का हाल भी ऐसा ही होगा।

उसने लिखा, “उनकी बारी भी आएगी, सिक्योरिटी लेकर उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि वे बच जाएँगे।” उसने आगे लिखा कि जो भी उनके साथ खड़े हैं वह मरते दम तक उनका साथ निभाएँगे और अभी तो सिर्फ शुरूआत हुई है, हक लेना अभी बाकी है।

बता दें कि सुधीर सूरी को कल अमृतसर में दिनदहाड़े गोली मारी गई थी। दो लड़कों ने बाइक पर आकर उनपर उस समय हमला किया था जब वो मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बताया था कि कैसे खालिस्तानी लंबे समय से उनकी मौत की साजिश रच रहे थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़