राकेश तिवारी और पंकज चौहान की रिपोर्ट
भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधान सभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीख़ का एलान कर दिया है। इन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इन सीटों में उत्तर प्रदेश की वह मैनपुरी लोकसभा सीट भी शामिल जहां से मुलायम सिंह लोकसभा सांसद थे और उनके निधन के बाद वो सीट खाली हुई है।
यूपी में मैनपुरी के अलावा रामपुर की विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा। यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी। यूपी की मैनपुरी और रामपुर के अलावा बिहार की कुरहनी, राजस्थान के सरदारशहर और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर भी इसी अवधि में चुनाव होगा।
नामांकन 17 नवंबर तक किया जा सकता है
चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी और रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन 17 नवंबर तक किया जा सकता है। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
यूपी में खतौली सीट भी रिक्त घोषित किया जाएगा
इसके अलावा यूपी में मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट भी रिक्त घोषित किया आएगा। खतौली सीट से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। विक्रम सैनी को एक मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। ऐसे में रामपुर सीट के साथ-साथ खतौली विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो सकता है। हालांकि, खतौली सीट को अभी रिक्त घोषित किया जाना बाकी है, ऐसे में यहां चुनाव के लिए तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."