Explore

Search
Close this search box.

Search

6 April 2025 1:00 am

फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने की सूचना पर  पुलिस व प्रशासन ने की संयुक्त छापेमारी

64 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत तहसील कर्नलगंज नगर स्थित भारत टावर पर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। किन्तु टीम के हाथ कोई अहम सुराग नही लग सका।

बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव की तारीख नजदीकियों के चलते चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है। इसी निकाय चुनाव के दृष्टिगत शुक्रवार को भारत टावर पर फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने कि सूचना अधिकारियों को मिली। जिस पर तहसीलदार नृसिंह नरायन वर्मा व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भारत टावर के ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में छापेमारी किया। कमरे में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहा था।

तहसीलदार ने बताया कि छापेमारी में कोई अवैध सामग्री नही मिली। वहां केवल मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म भरा जा रहा था। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि टीम द्वारा छापेमारी की गई है मगर अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें