Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खड़जा में अड़ंगा ! डी.एम. साहब दाल में काला तो लोकोक्तियों में सुना था, लेकिन यहां तो पूरी दाल ही काली है

41 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कर्नलगंज। जहां जनपद के तेज तर्रार जिलाधिकारी डॉ.नितिन बंसल की कार्यवाही से बड़े बड़े घोटालेबाजों की नस ढीली हो जाती थी । वहीं गोंडा जनपद के कर्नलगंज विकास खण्ड अंतर्गत भटपुरवा ग्राम पंचायत का है जहां के ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से किए गए घोटाले अब जग जाहिर हो रहे हैं ।

ज्ञात हो कि उक्त ग्राम पंचायत अंतर्गत तीन राजस्व ग्राम पंचायत आती हैं पहली राजस्व ग्राम पंचायत टेंगनहा दूसरी राजस्व ग्राम पंचायत भटपुरवा,तथा तीसरी राजस्व ग्राम पंचायत दिवली ।

मामला बीते वर्ष २०२० का है । जहां पूर्व प्रधान राजेश मिश्र द्वारा खडंजा में अड़ंगा लगाकर जमकर घोटाला किया गया ।

अवगत हो कि ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत ने दो राजस्व ग्राम पंचायतों में पांच जगहों पर खड़ंजा लगवाने हेतु रकम तो निकाल लिया,किन्तु खड़ंजा के नाम पर एक ईंट तक न लगवाई ।


और तो और चार खड़ंजे आधिकारिक तौर पर दिखाए किन्तु एक खड़ंजा गंगा प्रसाद के घर से वंशीधर के घर तक जो दर्शाया वह पूर्णतया: असत्य ।

शिकायतकर्ता आशुतोष त्रिपाठी की शिकायत पर लोकपाल आयुक्त मनरेगा ने ०४/११/२०२२ को मौके पर जाकर जांच किया तो शिकायत सत्य ठहरी जिस खड़ंजे के नाम पर रुपए निकाले गए थे इस जगह पर एक भी ईंट का नामोनिशान तक नहीं था ।

राजस्व ग्राम टेंगनहाँ ग्राम में तीन खड़ंजा दर्शाया गया

काली सड़क से भानु के घर तक खड़ंजा लगवाने हेतु 21995 रुपए ……….14/04/2020
पंडित के घर से श्याम मनोहर के घर तक दर्शाकर 43044 रुपए का भुगतान करा लिया।…….14/04/2020
काली प्रसाद के घर से सदा प्रसाद के घर तक दर्शाकर 35173 रुपए निकाल लिए गए। 31/03/2020

राजस्व ग्राम भटपुरवा डीहा में दो खड़ंजा दर्शाया

गया प्रसाद के घर से वंशीधर के घर तक खड़ंजा निर्माण दर्शाकर 88311 रुपए ।….31/03/2020
और गंगा प्रसाद के घर से वंशीधर के घर तक खड़ंजा निर्माण दर्शाकर 88311 रुपए भुगतान कराया गया ।………14/04/2020

इस संबंध में जब लोकपाल मनरेगा ने ग्रामीणों से बात की तो जहां जहां खड़ंजा दर्शाया गया था उक्त ग्रामीणों ने इसकी जानकारी न होना बताया ।

वहां के ग्रामीणों ने बताया ग्राम भटपुरवा में गंगा प्रसाद नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है,गंगाराम कोरी नामक एक व्यक्ति है लेकिन खड़ंजा उसके यहां भी नही लगा है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़