Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

चाचा भतीजे की दूरियां कम कर सकती हैं ये राजनीतिक पैंतरा

33 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

मैनपुरी। मुलायम सिंह यादव के निधन बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट अखिलेश यादव व शिवपाल के करीब आने का सबब बन सकती है और दूरियां बढ़ने की भी। सपा इस सीट से तेज प्रताप यादव को उतारने का मन बना रही है। परिवार में एका बनी रहे, इसके लिए शिवपाल यादव को भी मनाने की कोशिशें राजनीतिक स्तर के बजाये परिवार की ओर से अंदरखाने चल रही हैं। हालांकि शिवपाल ने भी परिवार की एका पर ही जोर दिया है।

सपा तेज प्रताप को मैनपुरी से लोकसभा का उपचुनाव लड़ा सकती है। समाजवादी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त मैनपुरी लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद डिंपल यादव को लड़ाए जाने के पक्ष में हैं, लेकिन शीर्ष नेतृत्व तेज प्रताप के पक्ष में दिख रहा है। इस बीच शिवपाल यादव ने मैनपुरी से खुद प्रसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से इंकार नहीं किया है। सपा चाहती है कि परिवार की एका के लिए शिवपाल भी तेज प्रताप यादव के समर्थन में पीछे हट जाएं।

लोकसभा आम चुनाव में संभव है कि शिवपाल को वहां से लड़ा दिया जाए। शिवपाल यादव व सपा के बीच करीब आने की संभावनाएं अभी भी बनी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव के तेज प्रताप से घनिष्ठ संबंध हैं। ऐसे में तेज प्रताप यादव के पक्ष में शिवपाल को मनाने की भी मुहिम चल रही है। ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय से एमएससी (मैनेजमेंट) की डिग्री हासिल करने वाले तेज प्रताप वर्ष 2014 में मैनपुरी से सांसद चुने गए थे। 

मैनपुरी सीट पर होने वाले उपचुनाव के बहाने अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के एक बार फिर करीब आने के आसार बन रहे हैं। यादव परिवार इसकी कोशिशों में जुटा है। समाजवादी पार्टी इस सीट पर तेज प्रताप यादव को उतार सकती है। इसके लिए अंदरखाने शिवपाल सिंह यादव को भी मनाने की कोशिशें परिवार की ओर से की जा रही हैं।

कोशिश है कि मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली इस सीट पर उपचुनाव यादव परिवार पूरी तरह एक नज़र आए। हालांकि इस बात की आशंका भी है कि बात नहीं बनी तो चाचा-भतीजा के बीच की दूरियां और भी बढ़ सकती हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़