आनंद शर्मा की रिपोर्ट
बूंदी । जिले से एक नाबालिग बच्ची की दर्दनाक दास्तां सामने आई है। 15 लाख रुपये में बच्ची को उसके पिता ने बेच डाला। जिस व्यक्ति ने नाबालिग को खरीदा, उसने उसे देहव्यापार के धंधे में धकेल दिया। विरोध करने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। बाद में उसके खरीददार ने उसे अपने दोस्त को बेच दिया। वह भी उससे देहव्यापार कराता था। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को पुणे से बरामद किया। पूछताछ में उसने जो बयान दिया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पीड़िता ने बताया कि उसे उसके पिता ने एक व्यक्ति को बेच दिया था। जिसके बाद दबलाना थाना पुलिस ने आरोपी पिता और उसके पहले खरीदार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे कोटा की नारीशाला में रखा गया है।जानकारी के अनुसार कोटा के दबलाना थाने के एक मां ने बीती 6 सितंबर को एक केस दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में उसने बताया कि करीब आधा दर्जन लोग उसकी बेटी का अपहरण कर ले गए हैं। शिकायत की जांच के लिए पुलिस की टीम बनाई गई। दबलाना पुलिस की टीम ने नाबालिग की तलाश शुरू की तो उसका लिंक महाराष्ट्र से जुड़ा। वहां पहुंची पुलिस की टीम ने चिखली पुणे से पीड़िता को बरामद कर लिया।
पुलिस की टीम पीड़िता को वापस कोटा लेकर आई और उससे पूछताछ की। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने दो साल पहले उसे सवाईमाधोपुर के रहने वाले शिवराज कंजर को 15 लाख में बेच दिया था। जिसके बाद शिवराज उससे देहव्यापार का धंध कराने लगा। विरोध करने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जाती और जबरन देहव्यापार कराया जाता। आरोपी शिवराज कंजर रोजना उसके पास 15-20 ग्राहक भेजता था, जो उसके साथ जबरन संबंध बनाते। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने तक आरोपी शिवराज उससे इसी तरह देहव्यापार कराता रहा। बाद में उसने नाबालिग को रामनगर के रहने वाले संजय कंजर को बेच दिया। संजय और शिवराज आपस में दोस्त हैं। संजय उसे महाराष्ट्र के चिखली पुणे ले गया, जहां उससे देहव्यापार का धंधा कराया जाने लगा। यहां भी विरोध करने पर मारपीट की जाती और खाने के लिए खाना भी नहीं दिया जाता था।
इधर, पीड़िता की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को बरामद कर लिया। जिसके बाद उसे बूंदी बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे कोटा नारी शाला भिजवा दिया गया हैं। अपने साथ हुई दरिंगदी के कारण पीड़िता काफी डरी हुई है। यहां रखकर उसकी काउंसलिंग की जाएगी ताकि वह पहले की तरह अपना जीवन जी सके। पुलिस ने आरोपी पिता और शिवराज कंजर को गिरफ्तार कर लिया है। संजय कंजर की तलाश की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."