Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जयंती समारोह व गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

13 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जयंती समारोह व गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के केन्द्र कार्यालय पर किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामदास मिश्र (भाजपा युवा मोर्चा प्रभारी सलेमपुर)के द्वारा आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री,लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी के बाद भारत को एक सूत्र में बाधने का जो कार्य सरदार पटेल जी ने किया था वो साधारण बात नहीं। एक किसान परिवार में जन्म ले करके कानून की पढ़ाई इंग्लैड में करना वास्तव में सोचने की बात है।
खेड़ा का किसान आंदोलन पटेल जी को इतना झकझोर दिया कि देश की एकता अखंडता व आजादी की लड़ाई में उन्होंने अपनी वकालत को भी छोड़ दिया।

देश को भौगोलिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने में सरदार पटेल जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। साथ ही उन्होंने किसान मजदूर व शोषित वर्ग के लोगो का आवाज उठाने का कार्य किया। 

राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्हे हम लौह पुरुष के रूप भी जानते है, एक ऐसा व्यक्तित्व जिन्होंने अपने दम पर ही नहीं किया बल्कि इस राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया। अगर हमारे अंदर एकता नहीं है तो सामने वाले पर मजबूत नहीं पड़ सकते बल्कि सामने वाला हमारे ऊपर मजबूत पड़ सकता है और एक एसी परिस्थिति जब देश 562 रियासतो में बटा हुआ था व देश विखंडन की स्थिति में था और पूरी तरह से कंगाल हो चुका था क्योंकि अग्रेजों ने बहुत लूटा व यहां की संस्कृति व आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करने का काम किया था और यहां तक देश की सबसे मजबूत कड़ी खेती व किसानी को भी प्रभावित करने का काम किया था इन सबसे उबारने के लिए सबसे जरूरी था कि सभी विरासतो को एक में करके एक राष्ट्र की कल्पना की जाएं और इसको अगर किसी ने सफल बनाने का कार्य किया था तो वह लौह पुरुष जैसे व्यक्ति ने किया वास्तव में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एक मजबूत प्रशासक, इच्छाशक्ति से दृढ़ और कर्तव्य पथ पर राष्ट्र को प्रथम रखने वाले महापुरुष थे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शुभम त्रिपाठी ने कहा की सरदार पटेल देश की एकता अखंडता स्वाभिमान और सांस्कृतिक विरासत के सच्चे पोषक थे।

उक्त अवसर पर विनय तिवारी (राज्य प्रशिक्षक पंचायती राज विभाग), सिंघाशन यादव, सुदर्शन, नागेंद्र यादव, देवव्रत पाण्डेय, प्रदीप शुक्ला, ऋतुराज गुप्ता, दीपक पाल, अमरेन्द्र यादव, शशांक पाण्डेय,लक्ष्मी मिश्रा, कंचन मौर्या, मोनी विश्वकर्मा, गरिमा पाण्डेय, नीरज यादव समेत केन्द्र के अधीन जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको व युवा मण्डल सदस्यों की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़