Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

15 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। भारत रत्न एवं देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जनपद में पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लौह पुरुष के योगदान को याद किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को सुनिश्चित रखने के लिए एकता शपथ भी ली गई।

इसके पश्चात जिलाधिकारी मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल पहुँचे और फीमेल वार्ड में भर्ती मरीजों में फल वितरित किया। जिलाधिकारी ने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से संवाद भी किया और मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=d3cnYdWjMu0[/embedyt]

इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश कुमार बरनवाल, सीएमएस डॉ एएन वर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने रन फ़ॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर सदर विधायक ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र निर्माण एवं एकीकरण में किये गए योगदान को याद किया। उन्होंने सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को और मजबूत बनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़