Explore

Search

November 1, 2024 11:01 pm

“सरदार पटेल की जयंती” पर कैडेटों ने रन फ़ॉर यूनिटी के तहत मेन रोड पर झंडा लिए रनिंग किया ; वीडियो ? देखिए

1 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। आज यहां बापू इंटरमीडिएट कॉलेज में यूपी 52 वीं बटालियन एनसीसी देवरिया के पंजीकृत 155 कैडेटों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर रन फ़ॉर यूनिटी के तहत मेन रोड पर झंडा लिए रनिंग किया तथा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप सिंह के निर्देशन में प्रधानाचार्य कैप्टन संतोष चौरसिया की अध्यक्षता में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर ओम नारायण तिवारी ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता हेतु केडेटों को शपथ दिलाया।

इस अवसर पर सभी केडेटों ने प्रतिभाग लेकर देश की एकता एवं अखंडता हेतु प्रतिज्ञान लिया एवं राष्ट्र की एकता तथा सरदार पटेल के योगदान पर क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर सरदार पटेल जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया।

 

 

इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार बलराज,हवलदार खिम थापा और सीनियर कैडेट रेशमा अंसारी,स्तुति यादव रितेश यादव, जुली सिंह रोहित गोंड राहुल , रोहित आदि ने रन फार यूनिटी का प्रबंधन बखूबी किया।जहां शिक्षकों में बीरेंद्र कुमार, संजय सिंह, स्वेता मधेशिया, ममता कुमारी, ईश्वर श्रीवास्तव, अनिल कुमार ,रोशन कुमार ,रवि सिंह, सुधीर कुमार बालदेव यादव, दिग्विजय प्रजापति, विकास द्विवेदी, दिवाकर मिश्र आसुतोष पांडेय ने प्रतिभागियों के हौसला बढ़ाया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."