आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा।। ढलते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर छठ मैया से वरदान माँगने को लेकर भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ इकट्ठा रही।छठ पूजा के मद्देनजर रविवार की शाम गोंडा जिले के कर्नलगंज अंतर्गत सरयू घाट पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने छठ पूजन में हिस्सा लिया। कठिन परिश्रम वाली छठ पूजा में महिलाएं नदी में घंटों तक खड़ी रही वहीं श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ सरयू तट पर जुटी थी। रविवार को कटरा घाट स्थित सरयू तट पर मेले जैसा नजारा रहा। उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय एवं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
सरयू घाट पर मेले के मद्देनजर साफ-सफाई प्रकाश एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नदी के भीतर बेरीकेटिंग के साथ-साथ नाविकों को भी लगाया गया था। जो लगातार पूजन करने वाली महिलाओं में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे हुए थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."