Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिन्धी कलाल पंचायत दीपावली शोक मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

11 पाठकों ने अब तक पढा

 विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर जोगेश्वर नागोरी अध्यक्ष पूज्य सिन्धी कलाल पंचायत कलाल कॉलोनी जोधपुर के निर्देशानुसार, समाज मे आपसी प्रेम भावना और सौहार्द बढ़ाने के लिए रामा-श्यामा पर शोकाकुल परिवारों की एक संयुक्त बैठक वीर अभिमन्यु व्ययाम शाला किला रोड पर आयोजित की गई।

इस शोकमिलन सभा को संबोधित करते हुवे पंचायत सचिव सोहन राज साँखला ने बताया कि होली पर्व 2022 से दीपावली पर्व तक सिन्धी कलाल समाज के 24 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। मृतको परिवारों को एक ही जगह बुलाकर दिवंगत आत्माओं को 2 मिनिट का मौन धारण कर श्रदांजलि अर्पित की गई।

मारवाड़ की परम्परानुसार सगा सम्बधियो ने ओर समाज के महानुभावों ने शोकाकुल परिवारों को रामा-श्यामा पर राम राम किया । साथ ही समाज मे व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए निवेदन किया गया। 
सैकड़ों की तादाद में समाज एकत्रित हुए। अंत में पधारे सभी महानुभावों का आनंद खिंची ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पंचायत सदस्य सर्व सूर्य प्रकाश चावला(रिटायर्ड आयकर अधिकारी), थावर दास खिंची(पूर्व पार्षद), महेश कुमार चावला वरिष्ठ समाज सेवी, बंशीवाल लाल नागोरी, जगदीश चंदेल, महेश कुमार खिंची, रमेश चंद्र खिंची, आनंद खिंची(सरकारी अधिवक्ता) नेमीचंद खीची, गौरीशंकर पहाड़िया, कृष्ण कुमार नेनीवाल, आदि की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़