राकेश भावसार की रिपोर्ट
नासिक। चार लोगों को ठगने के आरोप में आरोपी भाऊसिंग सालुंखे, उसकी पत्नी मनीषा सालुंखे और बेटी श्रुतिका सालुंखे के खिलाफ अंबड थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
स्वप्नील राजेंद्र विस्पुते (उम्र 30, निवासी अंबिका पैराडाइज, एकदंतनगर, अंबड) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
इसी के तहत सालुंखे परिवार ने विस्पुते से पांच लाख रुपये नकद लिए और स्वप्नील विस्पुते का फर्जी रिजल्ट बनाकर फर्जी वेबसाइट बनाकर उसे गुमराह किया।
यह देखकर कि उसे नौकरी नहीं मिल रही है, स्वप्नील विस्पुते पुलिस के पास इस मामले की जानकारी दी।
इस समय, यह स्पष्ट हो गया कि वादी स्वप्निल विस्पुते की तरह, सोनाली पाटिल को 13 लाख 70 हजार रुपये, पंकज अर्जुन पवार को 15 लाख रुपये, मनीषा विनोद सुरवड़े को 10 लाख रुपये और शिवाजी नाना मंगलकर को 11 लाख रुपये, 54 लाख 70 रुपये मिले। सालुंखे दंपत्ति ने उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने ठगा।
इसी प्रकार, आई. एन इस फर्जी वेबसाइट को बनाकर उन्होंने रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी परिणाम दिखाकर और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और फर्जी मेडिकल रिपोर्ट देकर उपरोक्त सभी चार लोगों को धोखा दिया।
इस मामले में वादी स्वप्निल विस्पुते की शिकायत पर अंबड पुलिस भा. दं. वि. धारा 420, 465, 467, 468, 471 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस उपनिरीक्षक शेख आगे की जांच कर रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."