Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 12:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

भाई को भइया दूज का तिलक लगाने ही वाली थी कि मौत बनकर दीवार भराकर गिरी और मौत ने बहन को लगाया गले

13 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद की रिपोर्ट 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां भाई दूज के दिन भाई को तिलक लगाने माइके आई बहन की अचानक दिवार गिरने से मौत हो गई। इस हादसे ने घर के खुशी भरे माहौल गम में बदल दिया। 

पहला हादसा गुरुवार देर रात धरमपुर मजरे मोहनपुर में हुआ।  बैरागीपुर रहने वाली 30 साल की साविता और तालाब निवासी 25 साल की गायत्री ये दोनों बहने अपने पति के साथ भाई दूज के लिए मायके आई थीं। 

घर में इन दोनों के आने से चारों तरफ खुशी का माहौल था। रात को जब 9  बजे दोनों बहनें अपने भाइयों को दूज का तिलक करने जा रही थीं तभी अचानक से घर की दिवार भरभरा कर गिर गई। सभी लोग दिवार के नीचे दब गए। हादसे का पता लगते ही ग्रामीणों ने तुरंत सबको बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। इस हादसे में सविता गंभीर रूप से घायल हो गई। बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया रहा है। बताया जा रहा हैं कि दिवार कच्ची ईंटों से बनी थी। 

दिवार गिरने से 2 बच्चों की मौत

दूसरा हादसा सुबेहा थाना क्षेत्र के भभूतगढ़ी मजरे मंगौवा का है। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी बुधई शुक्रवार सुबह अपने दो बच्चों घर में सोता छोड़ शौच के लिए गए थे। जब वो वहां वापस लौटे तो देखा कि दीवार ढह गई है। जिसके निचे उनकों दोनों बच्चें दब गए। ग्रामीणों ने मलबे से दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी, दोनों बच्चे इस दुनिया को अलविदा कह गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़