Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 1:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

दो शिक्षकों को मिलेगा श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान ; प्रमोद दीक्षित मलय ने माता जी की स्मृति में स्थापित किया सम्मान

12 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा(बांदा)। शैक्षिक संवाद मंच द्वारा 3 एवं 4 जनवरी 2023 को चित्रकूट में आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह की व्यवस्था संबंधी एक बैठक गत दिवस ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई जिसमें मंच से जुड़े प्रदेश के प्रमुख 24 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शामिल होकर अपने सुझाव दिये। तय हुआ कि कार्यक्रम में प्रदेश के 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जाएगा तथा शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले दो शिक्षक-शिक्षिका को 2100 रुपए का श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मान प्रमोद दीक्षित मलय ने इस वर्ष फरवरी में दिवंगत अपनी मां की स्मृति में स्थापित किया है जो प्रत्येक वर्ष दो शिक्षकों को दिया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए शैक्षिक संवाद मंच के संस्थापक शिक्षक एवं साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि शैक्षिक संवाद मंच की स्थापना 18 नवंबर 2012 को हुई थी। मंच शिक्षाविद गिजुभाई बधेका के शैक्षिक आदर्शों को स्वीकार करते हुए विद्यालयों को आनंदघर बनाने के अभियान में सतत साधनारत है। इस अभियान में योगदान देने वाले प्रदेश के 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान, चित्रकूट में 3 एवं 4 जनवरी 2023 को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में दो दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों की रूपरेखा एवं विषय-बिंदु भी निर्धारित किए गए हैं। दो दिनों में कुल 10 सत्र होंगे जिनमें उद्घाटन, परिवेश में विज्ञान, कवि सम्मेलन, परिचर्चा, दीवार पत्रिका निर्माण एवं प्रस्तुति, फिल्म शो, योग एवं खेल गतिविधि, अनुभव कथन, सम्मान अलंकरण एवं मुक्त सत्र निर्धारित किए गए हैं। समारोह में अतिथि के रूप में शिक्षा, समाज सेवा, कृषि, जल संरक्षण, वृक्षारोपण एवं साहित्य क्षेत्र से जुड़ी महान विभूतियों का सान्निध्य प्राप्त होगा। 

प्रमोद दीक्षित मलय ने यह भी बताया कि उनके द्वारा स्वर्गीय माताजी की स्मृति में इक्कीस सौ रुपए के दो सम्मान स्थापित किए गए हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय योगदान देने वाले एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक को सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र भेंट किया जायेगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों के साथ भगवान कामतानाथ के दर्शन एवं परिक्रमा भी की जायेगी। बैठक में मंच के संस्थापक सदस्य रामकिशोर पांडेय, बलरामदत्त गुप्त, प्रज्ञा त्रिवेदी एवं चंद्रशेखर सेन (बांदा), शिवाली जायसवाल (मेरठ), फरहत माबूद एवं सुरेंद
कुमार (प्रयागराज), दुर्गेश्वर राय (गोरखपुर), अभिषेक कुमार एवं प्रतिमा यादव (सिद्धार्थनगर), माधुरी त्रिपाठी एवं श्रुति त्रिपाठी (बस्ती), डॉ. श्रवण कुमार गुप्ता एवं कमलेश कुमार पांडेय (वाराणसी), बिधु सिंह एवं अर्चना पांडेय (गौतमबुद्ध नगर), नीता कुमारी एवं वर्षा श्रीवास्तव (अलीगढ़), डॉ. रचना सिंह (उन्नाव), संतोष कुशवाहा (गाजीपुर), अशोक प्रियदर्शी (चित्रकूट), अभिलाषा गुप्ता (कौशाम्बी), शैला राघव (गाजियाबाद) आदि सदस्यों ने सहभागिता कर आयोजन सम्बंधी अपने सुझाव रखे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़