Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

थानाप्रभारी ने छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

31 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने सभी छठ घाटों का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने छठ पूजा की आयोजनो को लेकर किए जा रहे तैयारी का जायजा लिया व आयोजन कमिटियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने कांडी पोखरा छठ घाट, सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल, सुंडीपुर, चटनियां, सोनपुरा, रानाडीह सहित कई छठ घाटों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी प्रमुख छठ घाटों पर पुलिस की स्थायी टुकड़ी तैनात रहेगी। साथ ही पूरे थाना क्षेत्र का सुरक्षा को लेकर पुलिस की गस्ती टीम भी दौरा करते रहेगी। साथ ही वैसे छठ घाट जहां पर पानी अधिक है वहां पर गोताखोर भी तैनात किया जाएगा, जिससे घटना दुर्घटना होने पर रेस्क्यू किया जा सके।जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है, जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल हैं।

थाना प्रभारी ने लोगों से खासकर महिलाओं से अपील करते हुए कहा है कि छठ व्रत के दिन घाटों पर बहुत अधिक भीड़ होती है, इसलिए अधिक गहना जेवर पहनकर नही आएं अगर आ भी रहीं है तो उसका ध्यान रखें। खासकर भीड़ भाड़ वाले स्थान पर अपने छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें। अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़े। बच्चों को नदी झरना, तालाब में जाने से रोकें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़