32 पाठकों ने अब तक पढा
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सड़की गांव के लोग तकरीबन 15 दिनों से अंधेरा में ही रहने को विवश थे। ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित करने व ट्रांसफार्मर लाकर लगाने का निर्णय लिया। बड़ी मशक्कत के बाद बिजली विभाग से नया ट्रांसफार्मर लाया गया।
पतरिया पंचायत के युवा समाजसेवी राजेश्वर यादव के नेतृत्व में ग्रामीण बीरेंद्र चंद्रवंशी, जोखन पासवान, भुटाली विश्वकर्मा, रमेश प्रसाद, अनुज कुमार आदि ने गांव के प्रत्येक घर से चंदा एकत्रित कर बिजली विभाग गढ़वा से दो-दो ट्रांसफार्मर लाकर सोमवार को विधिवत पूजा-पाठ के बाद चालू कराया।सड़की गांव के सभी घरों में प्रकाश पर्व दिवाली में बिजली पहुंच जाने से लोगों में बेहद खुशी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 30