आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। थाना परसपुर के प्रभारी निरीक्षक रहे समशेर बहादुर सिंह का पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आदेश पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनकापुर के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया।श्री सिंह परसपुर थाने में बतौर प्रभारी निरीक्षक पाँच माह चौदह दिन रहे।वहीं नवागत प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने कार्यभार संभालने के पश्चात क्षेत्र के गणमान्य जनों एवं पत्रकार बन्धुओं की एक बैठक आहूत किया। जिसमें सर्वप्रथम सभी व्यक्तियों के परिचय करने के उपरांत आगामी त्यौहार में मद्देनजर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई। वहीं उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों से काननू व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिये प्रशासन का सहयोग करने की अपील किया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पुलिस आपकी सहयोगी ,मित्र है। उन्होंने दीपावली पर्व के सन्दर्भ में कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये, ऐसा कदापि न करें कि जिससे किसी को भी किसी प्रकार का आर्थिक एवं शारीरिक क्षति पहुँचे। गोले पटाखे दगाने में सतर्कता बरतें। बच्चों की भी निगरानी करते रहे।जिसमें आप आपका परिवार एवं पड़ोसी भी खुश रहे।लक्ष्मी पूजन महोत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति एवं सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का अक्षरशः अनुपालन करते हुये मनाएं।
उक्त बैठक में चन्द्रप्रकाश सिंह,विवेक सिंह, असलम फारूकी, बीरू सिंह, सानू, बबलू सिंह, अंशू शुक्ला, शरीफ एवं पत्रकार बन्धुओं में इंद्रप्रकाश शुक्ला, कमलकिशोर सिंह, राजकुमार सोनी, राजन कुशवाहा,आर के मिश्रा, राजेश पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीयजन व उपनिरीक्षक, पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."