Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे कॉंग्रेस के कद्दावर नेता त्रिलोकीनाथ तिवारी ने जानें क्या कहा? 

49 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। कर्नलगंज कोतवाली अन्तर्गत गत दिनों चौरी चौराहे के समीप हुए सड़क हादसे के दौरान तीन मासूम बच्चों की हुई दर्दनाक मौत को लेकर हर किसी की आंखे नम हो गयी।

बताते चलें कि आज बुधवार को कर्नलगंज के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस पार्टी के नेता त्रिलोकीनाथ तिवारी व तौवाज खान ग्राम चौरी के मजरा सूबेदार पुरवा पहुंचे। जहां पीड़ित दोनों परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाया। इस बावत त्रिलोकीनाथ तिवारी ने बताया कि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर मृतक मासूम बच्चों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा सहायता राशि दिलाये जाने के लिए शासन प्रशासन को पत्र भेजा जायेगा। साथ ही कहा कि घटना स्थल के आस पास मार्ग पर वाहन खडे होने कि वजह से आये दिन कोई न कोई छोटी बड़ी घटना घटित होती रहती है।उन्होंने प्रशासन पर तंज कसते हुये कहा कि पुलिस व प्रशासन को अभियान चलाकर सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर रोंक लगानी चाहिए। जिससे ऐसी घटनाओ की पुनरावृति न हो सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़