विवेक चौबे की रिपोर्ट
हजारीबाग, झारखंड के हजारीबाग जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है कि सुनकर हर कोई हैरान-परेशान है। इस महिला की काली करतूत की हर जगह चर्चा हो रही है। उसकी शिनाख्त की कवायद में पुलिस जुटी हुई है। उसकी पूरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह मामला हजारीबाग जिले के बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र का है।
जय शिव कालोनी में सुबह आठ बजे की घटना
जानकारी के अनुसार, सिमरा रेस्ट हाउस के पास जय शिव कालोनी में सुबह करीब आठ बजे एक महिला ने घर में घुसकर 12 लाख रुपये के जेवर और 50 हजार नकदी पर हाथ फेर दिया। भुक्तभोगी सुजीत कुमार ओझा की मानें तो महिला चुपके से शाल ओढ़कर घर में घुसी। मात्र 15 मिनट के भीतर उसने 12 लाख का जेवर और 50 हजार रुपये नकद चुराकर चलती बनी। उस समय घर में कोई नहीं था। हालांकि, घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में महिला का चेहरा कैद हो गया है।
महिला की शिनाख्त की कवायद में जुटी पुलिस
सुजीत कुमार ओझा की मानें तो करीब 15 मिनट के अंदर महिला घर से कुछ सामान लेकर निकलती दिखाई दे रही है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की सूचना उन्होंने थाना प्रभारी को दी। इसके बाद बड़ा बाजार ओपी प्रभारी घनश्याम कुमार जांच करने के लिए पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से महिला की पहचान की जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कई मुखबिरों को इस काम में लगा रखा है। पुलिस का यह मानना है कि महिला ने घटना से पहले रेकी की होगी, तभी उसने इतने कम समय में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया।
शाल ओढ़कर घर में घुसी और चुराकर चली गई
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में महिला शाल ओढ़े नजर आ रही है, लेकिन उसका चेहरा साफ समझ में आ रहा है। वह सुबह करीब 8.58 बजे घर की ओर जाते हुए नजर आ रही है। वहीं करीब 9.11 बजे शाल में कुछ छिपाकर बाहर जाते हुए नजर आ रही है। उसकी पूरी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। बड़ा बाजार ओपी प्रभारी घनश्याम कुमार के अनुसार, आरोपित महिला जल्द ही पकड़ ली जाएगी। पुलिस ने अपने सभी तंत्र को सक्रिय कर दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."