Explore

Search

November 2, 2024 3:09 am

नदियां अब डराने कम लगीं इसके बावजूद दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही

1 Views

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया। सरयू नदी के जल स्तर में कमी जारी होने से बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। कटियारी, सतराव क्षेत्र में बाढ़ का पानी अभी भी घरों में है। उप जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया के सरयू नदी के जल स्तर में कमी जारी है। मैदानी इलाकों से भी बाढ़ का पानी कम हो रहा है। बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री युद्ध स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही है। 

दोआबा में राप्ती और गोर्रा के जलस्तर में कमी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार की शाम गेज राप्ती गेज प्वाइंट भेड़ी के समीप 70.95 मीटर पर और गोर्रा गेज प्वाइंट पिड़राघाट पर 71.25 प्रवाहित हो रही है। सोमवार की शाम राप्ती 70.97 मीटर और गोर्रा 71.35 मीटर प्रवाहित हो रही थी। 

गोर्रा के जलस्तर मे 24 घंटे के दौरान दस सेमी की कमी दर्ज की गई है। दोनों नदियों का डेंजर लेवल 70.50 मीटर है। जलस्तर कम होने से दोआबा की करीब डेढ़ लाख आबादी ने फिलहाल राहत की उम्मीद जगी है।

नदी के जलस्तर में लगातार कमी आ रही है। लेकिन दुश्वारियां अभी कम नहीं हुई है। मईल थाने में जहां अभी भी जलभराव है, वहीं बरहज थाना घाट के ऊपर से पानी हट गया है। हालांकि बरहज में सरयू नदी खतरे के निशान से 1.15 मीटर ऊपर बह रही है।

उधर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र सिंह, एसडीएम गजेंद्र सिंह कपरवार, नौका टोला, रमईपुरा, कुबाइच, विनोबापुरी पहुंचे और बाढ़ प्रभावित लोगों में राहत सामग्री वितरित किया। जबकि बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने कटियारी, सतरांव समेत विभिन्न गांवों में पहुंचे और जलभराव देखने के साथ ही लोगों से मुलाकात की। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."