Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मनरेगा के तहत दो विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया

44 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत चटनिया पँचायत के घोड़दाग व पिपरडीह गांव में मंगलवार को मनरेगा के तहत दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जहां डीआरडीए दिनेश सोरेन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, प्रमुख सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय, बिस सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय ने सम्मलित रूप से अगरबत्ती दिखाकर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

बता दें कि मनरेगा योजना के तहत घोड़दाग गांव निवासी नंदू यादव व पिपरडीह गांव निवासी मूर्ति देवी की खेत में मनरेगा योजना के तहत मेड़बन्दी का शिलान्यास किया गया। दोनों योजनाओं का अलग-अलग 18 हजार 9 सौ 42 रुपये प्राक्कलित राशि है।

इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि सभी मजदूरों के प्रत्येक हाथ को मजदूरी करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे लोगों की गरीबी दूर होगी।

मौके पर पंचायत सचिव परमानंद राम, रोजगार सेवक छोटन बैठा, श्री राम पांडेय सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़