Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रकृति के आंगन में पुस्तक पर्यावरण संरक्षण को बल देगी : बीईओ विनोद पटैरिया

11 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा (बांदा)। निपुण भारत मिशन योजनान्तर्गत बीआरसी महुआ, बांदा में आयोजित चार दिवसीय गणित एवं भाषा कौशल विकास प्रशिक्षण के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महुआ श्री विनोद कुमार पटैरिया को प्रा. वि. पचोखर-2 के प्रधानाध्यापक प्रमोद दीक्षित मलय ने अपनी संपादित ‘प्रकृति के आंगन में’ पुस्तक भेंट किया। इस अवसर पर पुस्तक में शामिल रचनाकार शिक्षिका डॉ. प्रज्ञा त्रिवेदी भी साथ रहीं।

पुस्तक भेंट पश्चात बोलते हुए श्री विनोद कुमार पटैरिया ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण बहुत आवश्यक है। प्रकृति के आंगन में शामिल रचनाएं प्रकृति को बचाने एवं संवारने के प्रयासों को बल देंगी। प्रमोद दीक्षित जी का यह साहित्यिक प्रयास प्रकृति प्रेमियों का मार्गदर्शन करेगा।

इस दौरान जयकांत गौतम, उदयभान द्विवेदी, आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी, दिव्य प्रेम त्रिपाठी, प्रेम सिंह, कंचन, रश्मि तिवारी, एआरपी जयनारायण श्रीवास, विनोद पटेल, डा. आनंद यादव, विवेक कुमार एवं अनिरुद्ध सिंह आदि सहित एक सैकड़ा शिक्षक-शिक्षिकाएं सभागार में उपस्थित रहे।

बीआरसी में प्रशिक्षण व्यवस्था का सम्यक निर्वहन कर रहे सुनील कुमार को भी दूसरे दिन प्रति भेंट की गयी। सभी शिक्षकों ने संपादक प्रमोद दीक्षित मलय को बधाई दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़