आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा।।जनपद गोण्डा के थाना क्षेत्र कटरा बाजार में एक तथाकथित लेखपाल बनकर ग्रामीणों को मूर्ख बनाकर चुना लगाने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई गयी है।
उत्तर प्रदेशीय भारतीय जन समस्या निवारण मंच कमेटी के प्रदेश महामंत्री मो0उमर उर्फ समीर ने मुख्य मंत्री से किये गए शिकायत में कहा गया है कि 13 अक्टूबर को मोबाइल 9305115300 से मेरे मोबाइल पर मेरे द्वारा दिये गए शिकायती पत्र थाना कटरा बाजार के खानपुर गांव में पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे के सम्बंध में गाटा संख्या 177 के सम्बंध में खानपुर के लेखपाल के रूप में विक्रम सिंह ने पट्टेदारो के सम्बंध में गुमराह किया।
जब पीड़ित द्वारा इस तथ्य के सम्बन्ध में जानकारी हाशिल की गयी तो हुए खुलासे से पता चला। उस गांव का लेखपाल विक्रम सिंह के बजाय फैय्याज खां है। पीड़ित ने फोन करने वाले के बारे में जानकारी किया तो पता चला वह दलाल है और अपने आपको लेखपाल बताकर लोंगो के उल्टे सीधे कार्य करता है। पीड़ित पक्ष द्वारा उक्त तथाकथित दलाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की मांग की गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."