दुर्गा प्रसाद शुक्ला और नौशाद अली की रिपोर्ट
बलरामपुर, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने शनिवार को कोड़री घाट पुल के कटे एप्रोच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि समय रहते मजबूत एवं गुणवत्तापूर्ण एप्रोच मार्ग का निर्माण शीघ्र कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पिछले दिनों बाढ़ के चलते कोड़री घाट पुल का एप्रोच मार्ग बह गया था जिससे तराई क्षेत्र के करीब तीन लाख लोगों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। जो दूरी तराई क्षेत्र के लोग 15 किलोमीटर में तय करके जिला मुख्यालय पर पहुंच जाते थे उन्हें अब 60 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए शनिवार को तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल अपनी टीम के साथ कोड़रीघाट पहुंचे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को एप्रोच मार्ग को ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराएं। पुल से आवागमन शीघ्र शुरू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है इसलिए अधिकारी जल्दी एप्रोच मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराएं। एप्रोच मार्ग कटने से बड़ी आबादी का मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है।
विधायक ने कहा कि इस समस्या से मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति मंत्री को अवगत कराया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। इसी क्रम में विधायक श्री शुक्ल ने गंगाबख्श भागड़, सहिबानगर, लखनापुर व बनकटवा क्षेत्र में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की।
विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि आपदा के समय में सरकार लोगों केसाथ खड़ी हुई है। इस अवसर पर शिव प्रसाद यादव, जनमेजय सिंह, हुकुम सिंह, धनीराम वर्मा, आशीष, राधारमण सिंह, बुद्धिसागर अवस्थी व गुलाब पाठक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."