Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाढ़ की झेल रहे हैं मार ; सरकार से मदद की है दरकार , वीडियो ? देखिए

37 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कर्नलगंज गोंडा । नेपाल के बैराजों से छोड़े गए लाखों क्यूसेक पानी से सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान से लगभग एक मीटर से ऊपर बह रही है ,नदी के तलहटी में बसे ग्राम पंचायत बसेरिया व लालेमऊ के दर्जनों मजरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।

वहीं आने जाने वाले मार्गों पर बाढ़ का पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित है बाढ़ पीड़ित ग्राम पंचायत बसेरिया प्रधान प्रतिनिधि संजय दुबे के साथ कलहंसनपुरवा निवासी रामू सिंह ,भोले सिंह , टिंकू , उमेश्वर प्रताप सिंह , विजय सिंह , जगदेव यादव , देव शरण , प्रताप सिंह ,राम कुमार सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि आदमी के साथ साथ जानवरों के खाने के लाले पड़े हैं ।

सरकारी कर्मचारी अभी तक यहां पर कोई झांकने तक नहीं आया है , और बिजली विभाग की तरफ से बिजली भी काट दी गई है ।मिट्टी का तेल नहीं मिल रहा है अंधेरे में रहना पड़ता है जहरीले जानवरों का डर बना रहता है ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JqLnOwmcnpo[/embedyt]

इस बाबत भंभुआ बिजली घर पर तैनात जेई संजीव कुमार व लाइनमैन अकबर अली का कहना है कि 11000 के खम्भों की लाइन व ट्रांसफार्मर के नीचे बाढ़ का पानी भरा हुआ है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से प्रभावित गांव की लाइन खोल दी गई है जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे जैसे ही बाढ़ का पानी कम होता है तुरंत बिजली की लाइन को जोड़ दिया जाएगा। 

प्रधान प्रतिनिधि संजय दुबे ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में कलहंसनपुरवा ,बलदेव पुरवा , दुबे पुरवा , टेपराहन पुरवा, घोड वैध पुरवा, गोडियन पुरवा ,पठान पुरवा, और लालेमऊ में खाले पुरवा , अमौवा आदि गांव बाढ़ से प्रभावित हैं ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़