सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
राजस्थान के नागौर ज़िले में मकराना शहर में महिला को बच्चा चोर समझ मारपीट का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह महिला खुद की बच्ची को साथ ले जा रही थी। दरअसल, एक दलित अपनी बच्ची के साथ टीबा मोहल्ला से जा रही थी, इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उस महिला को बच्चा चोर समझकर बेरहमी से मारपीट की। साथ ही अश्लील गाली गलौज भी की।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं, महिला के भाई धर्माराम ने मकराना पुलिस को एक रिपोर्ट पेश कर कार्यवाही की मांग भी की। हालांकि, पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद दलित महिला के भाई धर्माराम ने मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया को घटना की जानकारी दी। वहीं, मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने भी महिला के साथ मारपीट की घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि किसी पर अपराध का शक हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें। कानून हाथ में लेने का किसी को हक नही है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2022/10/20221013_0745001.mp4?_=1
फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान कर पकड़ने में जुटी है। थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। जल्द पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."