दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मिर्जापुर । एक बार फिर आपत्तिजनक नारा सिर धड़ से जुदा गूंजा। मौका था बारावफात के जुलूस का। इस दौरान पुलिस वाले भी जुलूस में मौजूद थे। नारा गूंजते ही पुलिस वालों में भी खलबली मची और इसे रोकने की कवायद हुई। कुछ देर में ही इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो अधिकारियों तक पहुंचा तो तेजी से कार्रवाई शुरू हो गई। फिलहाल छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पांच अन्य युवकों की तलाश हो रही है।
मिर्जापुर के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर बाजार में बारावफात का जुलूस रविवार को निकाला गया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने सिर धड़ से जुदा का आपत्तिजनक नारा लगाना शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों तक पहुंच गया।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जुलूस में पुलिस वाले भी शामिल हैं। इसके बाद भी पुलिस के सामने ही नारा लगाया जाता रहा। हालांकि पुलिस ने नारा लगाने वालों को रोकने की कोशिश भी की है।
वायरल वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने विजयपुर निवासी मोहसिन, रिजवान, शाहिल, मेराज, शाहनवाज व रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
इस संदर्भ में विंध्याचल कोतवाल अतुल राय ने बताया कि बारावफात के जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई। जांच के बाद अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."