Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“आपकी सरकार, आपके द्वार” ; 8 पंचायतों में 12 अक्टूबर से कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे

35 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के प्रथम चरण के लिए समय निर्धारित करते हुए पंचायत कर्मी व प्रखंड स्तरीय कर्मी की नियुक्ति कर दी है। प्रथम चरण में प्रखंड के 16 पंचायतों में से 8 पंचायतों में 12 अक्टूबर से कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

12 अक्टूबर को कांडी पंचायत के पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसके लिए पंचायत स्तर के पंचायत सेवक शाहिद अंसारी, भिखारी राम व प्रखंड स्तर के कनीय अभियंता मनरेगा देव कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

14 अक्टूबर को पतरिया पंचायत भवन में कार्यक्रम के लिए संतोष कुमार सिंह, सकेन्द्र राम व प्रखंड से योगेन्द्र यादव कनीय अभियंता, 15 अक्टूबर को मझिगांवा पंचायत में मझिगांवा बाजार के पास जिसमें पंचायत से राजेन्द्र राम, राजेश शुक्ला व प्रखंड से लेखा सहायक धीरज कुमार पांडेय, 17 अक्टूबर को पतिला पंचायत में बेलहथ मैदान में कार्यक्रम के लिए पंचायत से सुदर्शन राम, भरत प्रसाद व प्रखंड से 15 वें वित्त कनीय अभियंता राजू कुमार प्रजापति, 18 अक्टूबर को चटनिया पंचायत के पंचायत भवन में परमानंद राम, छोटन बैठा व ब्लॉक से देव कुमार सिंह, 19 अक्टूबर को गड़ाखुर्द पंचायत के सुंडीपुर सामुदायिक भवन में संजीव ठाकुर, रविन्द्र राम व प्रखंड से देव कुमार सिंह, 20 अक्टूबर को खुटहेरिया पंचायत के पंचायत भवन में संतोष कुमार सिंह, शिव शंकर राम व ब्लॉक से योगेन्द्र यादव व 22 अक्टूबर को घटहुआँ कला पंचायत के लमारी खुर्द बगीचा में पंचायत कर्मी सुदर्शन राम, आरफीन जलाल अंसारी व प्रखंड से लेखा सहायक धीरज कुमार पांडेय की प्रतिनियुक्ति की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़