Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आदर्श गहिला कल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रृद्धांजलि

30 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया जिला के बरहज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गहिला में आदर्श गहिला कल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने दी मुलायम सिंह यादव को श्रृद्धांजलि।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की लंबी बीमारी के कारण रविवार को निधन होने की जानकारी होते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं समर्थकों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। इनके निधन की जानकारी होते ही ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों शुभचिंतकों की मौजूदगी में शोक सभा हुई। जिसमें सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि हमने देश के एक जननायक खो दिया जिसकी भरपाई असंभव है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अमला प्रसाद ने किया। सपा नेता समसुल अंसारी ने यह भी कहा कि दिवंगत नेता श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने राजनीतिक कार्यकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के संस्थापक होने के साथ-साथ प्रदेश का कई बार मुख्यमंत्री रक्षा मंत्री के पदों पर रह कर आम आवाम का सेवा कुशलतापूर्वक की। इनके कार्यों को प्रदेश व देश याद करेगा।

शोक सभा को अमला प्रसाद,उमा प्रसाद मिश्रा, रामविजय सिंह, हंषनाथ यादव, लालबाबू यादव, शेषमडी कुशवाहा, संतोष यादव, रामसमुज यादव, रामवीर, जनार्दन यादव,जयनारायण यादव,पूर्व प्रधान भानु प्रताप कुशवाहा ,ओम प्रकाश, अखिलेश सिंह आदि ने संबोधित किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़