Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नदी में डूब गए 12 वर्षीय नितीश का शव तीन दिन बाद बरामद

31 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव निवासी बब्लू साव के 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार का शव 46 घंटे बाद मंगलवार को 30 किलोमीटर दूर पलामू जिले के हुसैनाबाद के नजदीक बुधुआ सोन नदी घाट से बरामद किया गया।

नीतीश के शव की खोजबीन में लगे ग्रामीणों को मंगलवार की सुबह में जानकारी मिली कि सोन नदी के उल्ली घाट पर शव को देखा गया, लेकिन लोगों के वहां पहुंचने से पूर्व ही शव वहां से भी बह कर और आगे चला गया।

बलियारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार मेहता के नेतृत्व में गांव से निकले सैकड़ो की संख्या में नवयुवकों ने शव का पीछा करते हुए आगे बढ़ते चले गए। अंत में लगभग 30 किलोमीटर दूर पलामू जिला के बुधुआ सोन नदी घाट पर पानी में तैरता नीतीश का शव देखा गया। शव में काफी सड़ांध उठ गया था। मुखिया प्रतिनिधि ने गांव से एक पिकअप मंगवाकर शव को घर तक लाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं। आज शव को घर पर सुरक्षित रखा जाएगा।पोस्टमार्टम के लिए उसे बुधवार को भेजा जाएगा। विलम्ब हो जाने के कारण आज शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा नही भेजा जा सका।

पिछले तीन दिनों से गांव के सैकड़ो युवकों ने रात-दिन एक कर दिए नीतीश के शव को खोजने के लिए। अंत मे तीन दिन बाद सफलता मिल ही गयी। उधर नीतीश की माँ सुनैना देवी व पिता बब्लू साव की रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। छोटे-छोटे भाई बहन का भी हालत खराब है।

नीतीश के बॉडी को खोजने में मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार मेहता,उप मुखिया पुरुषोत्तम कुमार ,जिलानी राईन, चंदन मेहता, धनंजय मेहता, सचिन मेहता, जीतू मेहता, अखिलेश मेहता, अनिल मेहता, राजू कुमार मेहता, मुरारी साव, योगेन्द्र मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में युवक शामिल थे।

अंचलाधिकारी अजय कुमार दास ने कहा कि पीड़ित परिवार को आपदाराहत योजना के तहत 4 लाख की मुआवजा दिलाया जाएगा।साथ ही पीडीएस से राहत मिलेगा,पीएम आवास का लाभ भी पीड़ित परिवार को मिलेगा।उन्होंने बताया कि उसके अलावे और जो भी सरकारी प्रावधान के तहत होगा दिलाया जाएगा।प्रशासन इस पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़