आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र परसपुर परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग गोण्डा एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया गया।
बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र परसपुर की खण्ड शिक्षा अधिकारी फ़िजा मिर्ज़ा व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश कुमार सिंह के संयुक्त निर्देशन में परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष के पति वासुदेव सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। पधारे हुये अतिथियों के स्वागत के उपरांत 255 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार कैलिपर, सीपी चेयर, बैशाखी, ट्राइसायकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, रोलेटर, एम एस आई डी किट, ब्रेल किट आदि उपकरण उपलब्ध कराया गया।
संस्थान के विशेषज्ञ निधि सिंह व ऑडियोलॉजिस्ट की निगरानी में प्रदान किया गया। कार्यक्रम को राजेश सिंह, फ़िजा मिर्ज़ा तथा तिलकराम वर्मा ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व समन्वयक जगन्नाथ सिंह, इन्द्र प्रताप सिंह, नन्द कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, तिलकराम वर्मा, वेद प्रकाश सिंह रिंकू सिंह, कमलापति त्रिपाठी, अशोक कुमार पाण्डेय, अजय सिंह, अजय कुमार यादव, तौफीक हसन, भानु सिंह, अनुज सिंह सहित शिक्षक अविनाश सिंह, सत्यदेव सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, सुमित कुमार मिश्रा, रवि प्रताप सिंह, मृत्यंजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."