आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा।। जनपद गोण्डा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर तथा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी तरबगंज के निर्देशन में जनपद गोण्डा में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब की बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षो को दिए थे ।
उक्त निर्देशक्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक के कुशल निर्देशन में थाना तरबगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाशिल हुई।इस बावत प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि थाना तरबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बनगांव भैसासुर चौराहा तिरमोहिनी घाट चिल्दहा मार्ग टकटोना बंधा तिराहे के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ भैसापुर बनगाँव निवासी बंशी निषाद पुत्र रामसजीवन व 20 लीटर शुक्लन पुरवा बकियापुर निवासी ननकू पुत्र छोटेलाल एवं थाना नवाबगंज के गोपसराय गाँव निवासी सदानन्द पुत्र द्वारिका को 10 लीटर सहित कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
उक्त अवैध शराब की बरामदगी में गिरफ्तारकर्ता टीम में उ0नि0 सोमप्रताप सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र प्रताप,नीरज वर्मा,अरूण वर्मा व दूसरी टीम एसआई लाल बिहारी,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, विजय विश्वकर्मा वहीं तीसरी टीम एसआई राजेश पांडेय,कांस्टेबल प्रभाकर यादव,संदीप चौहान,एसपी राहुल की सक्रिय भूमिका रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."