Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पान की गुमटी में प्रशासन के नाकों तले बिक रहा है “दिवाना” ; वीडियो ? देखिए

30 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

उन्नाव। थाना सोहरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सहरामऊ में कई महीनों से बिक रही पान की गुमटी पर धड़ल्ले सेअबैध देशी शराब ।

हम आप को बताते चलें कि जनपद उन्नाव पुलिस के संरक्षण मे अबैध कारोबार जोरो से फल फूल रहा। ज्यादातर देखा जाए तो थाना प्रभारी अमित कुमार सोहरामऊ के नेतृत्व में विगत एक माह पूर्व सोहरामऊ थाने में शिकायत भी की गई थी और घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए थानाध्यक्ष अमित कुमार को कई बार फोन भी किया गया लेकिन थानाध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। जिसके उपरांत आबकारी इंस्पैक्टर राजेश कुमार सिंह को घटनाक्रम की जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने कोर्ट का हवाला देकर असमर्थता जाहिर की। उसी दौरान आबकारी विभाग के हैड कांस्टेबल आर पी दीक्षित जी को अवगत कराया लेकिन मौके पर शासन प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुँचा। लेकिन सुबह (6:00) ‘समाचार दर्पण 24’ की टीम ने पान की गुमटी से देशी शराब के लगभग (8) क्वार्टर खरीदकर सैपल के रूप में खरीदकर रखे हैं जिसे आबकारी विभाग के आर पी दीक्षित को जानकारी पूर्ण रूप से दी गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर एक कदम भी प्रशासन और संबंधित विभाग का आगे नहीं बढ़ा जिससे यह साबित प्रतीत होता है की शासन प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे अवैध कार्यों मे संलिप्ता के कारण अबैध शराब माफियाओ का धंधा धड़ल्ले चल रहे है । 

दिनांक 02/10/2022 अक्टूबर गाँधी जयंती मनाई जा रही थी । उत्तर प्रदेश के सभी दारू के ठेके बन्द होने के बावजूद। सोहरामऊ थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत में सुबह (5) बजे से पान की गुमटी पर खुलेआम देशी शराब 65 रूपये का पऊवा 100 रूपए में बिका।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hqyRELzgaFw[/embedyt]

शराब खत्म होने पर तुरंत मोटरसाइकिल के माध्यम से तीन पेटी शराब बोरे में भरकर आती है जो वीडियो में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। उसके बाद पुलिस प्रशासन कितना सबूतों की जरूरत होनी चाहिए। फिर भी पुलिस शिकायत करने वालो को कानून सिखाती है।

अबैध कारोबार करने वालो से ज्यादातर पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका होती। भष्टाचार मुक्त करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार के खुद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भष्टाचार में लिप्त हैं। उत्तर प्रदेश में चल रही योगी की छवि को स्वयं के अधिकारी धूमिल करने में लगे । पान की दुकान पर मुस्लिम समुदाय की महिला एवं 18 वर्ष की लड़की तथा एक लड़का के आतंक से गांव के लोग नही बोलते क्योंकि किसी भी व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाने की धमकी देकर डरा धमकाकर शान्त कर देती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़