Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 8:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

हुस्न के जाल में फंसाकर लोगों की दौलत का जश्न निकाला करती थी ये हुस्न परी

43 पाठकों ने अब तक पढा

सीमा किरण की रिपोर्ट 

मैट्रिमोनियल साइट जीवन साथी डॉट कॉम के जरिए लोगों से फ्रॉड करने वाले जोन जूलियस की पत्नी को भिंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये कपल कुंवारों को बातों में फंसाकर रुपए ऐंठते थे। पति डेढ़ साल पहले ही पकड़ा जा चुका था। मुख्य आरोपी उसकी पत्नी सोनिया को नोएडा से अरेस्ट कर लिया है। वह खुद को कस्टम ऑफिसर बताकर हाईप्रोफाइल लोगों को झांसा देकर ठगती थी। नोएडा में अपना नाम बदलकर रह रही थी। उसका क्लू मिलने पर भिंड पुलिस तीन दिन से दिल्ली और नोएडा में डेरा डाले हुए थी।

डेढ़ साल पहले भिंड शहर के गर्ल्स स्कूल गली निवासी 26 साल की युवती की जीवन साथी डॉट कॉम पर हिमांशु राजपूत से जान-पहचान हुई थी। हिमांशू ने उसे बताया था कि वह लंदन में रहता है। 2 मई 2021 को दिल्ली घूमने आ रहा है।

3 मई 2021 को युवती के पास सोनिया का फोन आया। उसने खुद को नई दिल्ली एयरपोर्ट से एयरपोर्ट इमीग्रेशन डिपार्टमेंट से होना बताया। सोनिया ने कहा कि हिमांशु राजपूत के पास 35 हजार पाउंड पकड़े गए हैं। उसने (हिमांशु) बताया है कि वे इंडिया में सिर्फ आपको जानते हैं। हिमांशु को छुड़ाने के लिए पैसे जमा कराने होंगे।

3 मई से 5 मई तक हिमांशु ने अलग-अलग बहाने बनाकर युवती से 4 लाख 66‎ हजार रुपए ठग लिए। 15 जून 2021‎ को भिंड पुलिस ने हिमांशु को नोएडा से दबोचा। जब पूछताछ की तो उसका असली नाम जोन जूलियस निकला। बाद में 5 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। जोन‎ जूलियस की पत्नी पल्लवी उर्फ सोनिया‎ सोनवाल की लंबे समय से तलाश थी।

पति के पकड़े जाने के बाद सोनिया ने नोएडा में जगह बदल दी थी। वो नए ठिकाने पर सुरक्षित तरीके से रह रही थी। इधर, भिंड पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस को सुराग लगा। जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि सोनिया वहां पल्लवी के नाम से रह रही थी। दबिश दी तो पहले सोनिया ने पुलिस को गुमराह किया। हालांकि, ज्यादा देर तक पुलिस के सामने उसका झूठ नहीं टिक सका। वह अपनी पहचान छिपाकर बहन पल्लवी के नाम की आईडी कार्ड से यहां रह रही थी।

20 हजार रुपए में खाता खरीदकर‎ डेढ़ लाख में बेचा

बताया जा रहा है कि सोनिया सोनवाल‎ सीधे लोगों के बैंक खाते 10 से‎ 20 हजार रुपए में खरीद लेती थी। साथ‎ ही इन खातों को वह फ्रॉड करने वाले‎ नाइजीरियन को एक से डेढ़ लाख‎ रुपए में बेच देती थी। सोनिया के कब्जे‎ से पुलिस को दो पासपोर्ट, चार मोबाइल‎ फोन, तीन एटीएम कार्ड, दो क्रेडिट‎ कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग‎ लाइसेंस और दो आधार कार्ड मिले हैं।

मैट्रिमोनियल साइट पर ठगी का नया तरीका

नाइजीरियन कपल और उसकी गैंग मैट्रिमोनियल साइट्‌स पर कुंवारे लड़के-लड़कियों को टारगेट करते थे। खुद को NRI बताकर दोस्ती करते। जान-पहचान जब बढ़ जाती तो कहते कि वे मुलाकात के लिए इंडिया आ रहे हैं। जिस दिन इंडिया आने की तारीख बताते, उसी दिन कस्टम ऑफिसर बनकर विक्टिम को फोन करते। कहते- आपके पहचान वाले को कस्टम ड्यूटी नहीं चुकता करने पर पकड़ लिया है। उनके पास विदेशी मुद्रा और सामान हैं। इसका टैक्स जमा नहीं किया गया, यह इंडिया में आपको पहचानने की बात कह रहे हैं। यदि आप टैक्स जमा कर सकती/सकते हो, तो कर दो। अन्यथा इनका वीजा, पासपोर्ट ब्लॉक कर दिया जाएगा। यह 10 साल तक इंडिया नहीं आ सकेंगे। ऐसे में विक्टिम बातों में आकर रुपए दे देते थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़