दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
अमरोहा। अमरोहा में एक दारोगा ने बीच चौराहे पर युवक को तड़ा-तड़ा नौ थप्पड़ जड़ दिए। बात बस इतनी थी कि बाइक से आए युवक ने दारोगा से बीच सड़क से गाड़ी हटाने के लिए कहा था। दारोगा निजी गाड़ी में बैठे थे। इस पर कहासुनी होने लगी तो युवक ने डायल-112 पुलिस बुला ली।
बीच चौराहे तड़ा-तड़ जड़े नौ थप्पड़
इससे गुस्साए दारोगा ने युवक को नौ थप्पड़ मारे तथा गाली-गलौज की। नौ थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की। दारोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र में अतरासी रोड पर आवास विकास कालोनी के सामने का है।
गाड़ी हटाने को लेकर हुई थी कहासुनी
रविवार रात लगभग 11 बजे यहां पर नौगावां सादात थाने में तैनात दारोगा कृपाल सिंह अपनी निजी गाड़ी में बैठे थे। उसी दौरान एक युवक बाइक पर आया तथा उनसे गाडी हटाने को कहा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि दारोगा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
दारोगा ने गाली-गलौज भी की
पीड़ित ने डायल-112 को सूचना देकर पुलिस बुला ली। इसके साथ ही मौके पर टीपीनगर चौकी प्रभारी सुभाष चौहान भी पहुंच गए। वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। यहां पर दोनों पक्षों में बात फिर से बढ़ गई। जिस पर दारोगा कृपाल सिंह ने युवक को गिनकर नौ थप्पड़ मारे तथा गाली-गलौज की।
युवक महिला सिपाही का पति बताया जा रहा
पीड़ित युवक हरियाणा राज्य का रहने वाला है तथा जनपद में तैनात महिला सिपाही का पति बताया जा रहा है। थप्पड़ मारने की वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने दारोगा कृपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एएसपी राजीव सिंह ने बताया कि थप्पड़ मारने के मामले में दारोगा को सस्पेंड किया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."