Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

कोचिंग क्लासेज के एग्जाम ने एहसास कराया बोर्ड की पेपर का

9 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

सलेमपुर तहसील के ग्राम चाँदपलिया स्थित कैटलिस्‍ट्‌ कोचिंग क्लासेज के बच्चो ने कोचिंग का पहला परीक्षा (टेस्ट 1) बढे ही शांति पूर्ण ढंग से दिया।

इंटरमीडिएट का पहला परीक्षा फिजिक्स, दूसरा केमिस्ट्री तिसरा बायोलॉजी और मैथ्स रहा l

इंग्लिश, मैथ्स और साइंस का पेपर कक्षा 5 वी से 10 वी तक के बच्चो ने भी काफी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया ।

पहले पेपर के बाद पूजा एवं ज्योति सहित लगभग सभी छात्रों के चेहरों पर चिंता व उत्साह का मिश्रित भाव था।
सभी रूम मे नकल रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही थी।

छात्र-छात्राओं को तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। घंटो तक चली परीक्षा के बाद जब छात्र-छात्राएं कोचिंग से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर संतोष का भाव था।

खुशी कुशवाहा , प्रियंका कुमारी कुशवाहा,प्रवीण त्रिवेदी, ऋषभ आदि छात्रों का कहना था कि पहला पर्चा अच्छा था।

कोचिंग के डायरेक्टर मधुसूदन त्रिवेदी ने बताया की मैथ्स के अध्यापक तथा कोचिंग के परीक्षा नियंत्रक राजू भारती एवं फिजिक्स के अध्यापक तथा कोचिंग परीक्षा समन्वयक क्यास श्रीवास्तव के नेतृत्व में परीक्षा संपन्न हुई l

कोचिंग के संस्थापक सर्वेश द्विवेदी ने बताया की ग्राम प्रधान अंगद यादव, देवेंद्र गुप्ता,दुर्गा पांडेय,अरविंद कुशवाहा,कृष्णा कुशवाहा आदि ने प्रतेक रूमो का औचक निरीक्षण किया।

टेस्ट 1 मे आकांक्षा , सौम्या, अन्नू , नेहा , विनय , साक्षी ,आयुष ,आदित्य गुप्ता ,रानी गुप्ता ,आर्यन, अनूप शर्मा ,दीपक यादव, सत्यम यादव , अनामिका, अमन ,बृजेश, पलक ,स्नेहा, दिव्यांशु ,आदित्य ,नितेश, विकास शाह, प्रीति कुशवाहा, आराधना कुमारी, खुशबू कुमारी, अंशु गुप्ता, सोनू कुमार ,पायल कुमारी, विशाल यादव ,चांदनी कुमारी ,अंकिता यादव ,रूबी भारती ,शिवांगी यादव ,पूजा यादव, आदि सैकड़ो बच्चो ने भाग लिया। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़