Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हापुड़ के शिक्षकों द्वारा आयोजित ‘प्रकृति के आँगन में’ पुस्तक का लोकार्पण 25 को ; 24 रचनाकारों का होगा सम्मान

41 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा(बांदा)। बेसिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की पर्यावरण सम्बन्धी रचनाओं से सुसज्जित ‘प्रकृति के आँगन में’ पुस्तक का लोकार्पण 25 सितम्बर को हापुड़ के शिक्षकों द्वारा गाजियाबाद में आयोजित किया गया है। अतिथियों संतराम पाण्डेय (कार्यकारी संपादक विजय दर्पण टाईम्स, मेरठ), वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चेतन आनंद, गाजियाबाद एवं पुस्तक के संपादक शिक्षक एवं साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय, बांदा द्वारा एक भव्य समारोह में किया जायेगा। कार्यक्रम में पुस्तक में शामिल 8 जनपदों के 24 रचनाकार सहभागिता करेंगे।

उक्त जानकारी देते ‘प्रकृति के आँगन में’ साझा संग्रह के संपादक प्रमोद दीक्षित मलय (बाँदा) ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 104 शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रकृतिपरक कविताएं एवं लेखों से सुसज्जित इस पुस्तक का लोकार्पण आरडीसी, राजनगर, गाजियाबाद स्थित एक रेस्टोरेंट के हॉल में भव्य कार्यक्रम में 25 सितम्बर रविवार को 11 बजे वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं कार्यकारी संपादक विजय दर्पण टाईम्स मेरठ संतराम पांडेय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चेतन आनंद के हाथों सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम का प्रबंधन एवं मंच संचालन ऋतु श्रीवास्तव एवं बुशरा सिद्दीकी करेंगी। लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने वाले रचनाकार साथियों में ऋतु श्रीवास्तव, बुशरा सिद्दीकी, शिवाली जायसवाल, डॉ.निधि माहेश्वरी, पूजा चतुर्वेदी, शीतल सैनी, सुषमा मलिक, शैला राघव, सुमन, डॉ. ममता खन्ना, रचना रानी शर्मा, मीना भाटिया, बिधु सिंह, हरियाली श्रीवास्तव, अर्चना वर्मा, गीता भाटी, अमिता सचान, राजीव कुमार गुर्जर, दीप्ति खुराना, वर्षा श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति चौधरी, सीमा कुमारी, डॉ. नीतू शर्मा, शशि कौशिक सहित अन्य आमंत्रित श्रोता उपस्थित रहेंगे।

शिक्षकों एवं साहित्यकारों ने पुस्तक लोकार्पण पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की हैं। उल्लेखनीय है कि ‘प्रकृति के आँगन में’ पुस्तक का लोकार्पण इसके पूर्व बांदा एवं वाराणसी में हो चुका है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़