दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर, जिले के 10 ब्लाकों के अंतर्गत लगभग 250 ग्राम पंचायतों में आडिट के दौरान बिलों की जगह ‘कागज की पर्चियों’ के सहारे करोड़ों की गड़बड़ी पकड़ी गई है। पता चला है कि ज्यादातर में ऐसा खेल प्रधान और सचिव मिलकर करते हैं। बाद में आडिट में मामला पकड़े जाने पर बिल बनवाकर जमा करते हैं और बच जाते हैं।
घाटमपुर, भीतरगांव, कल्याणपुर, सरसौल समेत सभी ब्लाकों में ऐसी गड़बड़ी मिली है।भीतरगांव की पंचायतों में 9.59 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं मिला है। इसी तरह वर्ष 2019-20 में सरसौल में 72.69 लाख, बिधनू में 1.94 करोड़, बिल्हौर में 1.06 करोड़, शिवराजपुर में 1.64 करोड़, चौबेपुर में 3.04 करोड़, ककवन में 1.60 करोड़, घाटमपुर में 1.78 करोड़, भीतरगांव में 8.28 करोड़ और पतारा में 9.33 लाख की गड़बड़ी पकड़ी गई है।
ऐसे ही अन्य ब्लाकों की पंचायतों में भी पर्चियों को बिल की जगह लगाकर घालमेल होने की बात पता चली है। जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि आडिट में मिली कमी के आधार पर प्रधानों व सचिवों को नोटिस दी गई है। हिसाब नहीं मिलने पर वसूली की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."