Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बेरहम बारिश ; सड़कें बह गई, पहाड़ी नाले उफान पर, खेत जलमग्न; जनजीवन अस्त व्यस्त

40 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

बलरामपुर। लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिया है। तराई क्षेत्र के पहाड़ी नाले उफान पर आ गए हैं। बलरामपुर के आधा दर्जन गांव की सड़क पानी में बह गया है। जिससे आवागमन ठप हो गया है। 

तीन दिनों से हो रही बारिश ने जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त है। नेपाल के पहाड़ों पर हुई बरसात ने पहाड़ी नालों में बाढ़ ला दी है। जिसके कारण पहाड़ी नाले के तटवर्ती क्षेत्रों में पानी घुस गया है। कई हेक्टेयर खेत जलमग्न हो गए हैं, वहीं कई मार्गों पर भी पानी चल रहा है। ललिया-बनघुसरी मार्ग पर दो फिट पानी बह रहा है। 

ललिया हरिहरगंज मार्ग के झिन्ने नाला पर एक फिट बनी बह रहा है। पहरूय्या-बनघुसरी मार्ग पर भी करीब एक फिट पानी बह रहा है। सिटकिहवा मोड़-लालपुर चौराहा मार्ग के बीच कमदी गांव के पास सड़क पर पानी बह रहा है। पहाड़ी नाला हेंगहा, गौरिया, कचनी आदि के उफान से खेतों में पानी भर गया है। लोगों का कच्चे रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है।

एक हफ्ते पहले तक जिले में सूखे की मार थी। लेकिन अब लागातार हो रही बारिश से फसलों के तबाह होने की संभावना बढ़ गई है। अतिवृष्टि और तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर धान और गन्ने के फसल गिर गई है। अतिवृष्टि से नगर क्षेत्र में भारी जलभराव हुआ है। जिला कृषि अधिकारी आरपी राना के अनुसार अत्यधिक वर्षा से बाली लगी धान फसलों को नुकसान होने की उम्मीद है। लेकिन जिनके धान की फसल में बालियां नहीं लगी हैं उन्हें फायदा होगा।   

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़