Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“दीवाना” मिल जाएगा आसानी से पान मसाले की गुमटी पर… वीडियो ? देखिए

34 पाठकों ने अब तक पढा

पवन सिंह की रिपोर्ट 

उन्नाव/लखनऊ। थाना सोहरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सहरामाॅ मे अबैध देशी शराब का जखीरा पकड़ा गया । सूत्रों की माने तो यह अबैध कारोबार काफी लम्बे समय से धड़ल्ले चल रहा है। अबैध कारोबार मे संलिप्त नाम मोहम्मद मोविन बताया गया ।

आज दिनांक 17/09/2022 को सुबह करीब 6:00 बजे सूचना मिलने पर लखनऊ से मीडिया की टीम मौके पर पहुंचकर पान मसाला की गुमटी में बैठकर मोबिन नाम कू व्यक्ति को खुलेआम अपनी गुमटी में अबैध बेचने का कार्य करते पाया जिसकी शिकायत फोन के माध्यम से 112 पर करनी चाही लेकिन फोन नही लगने के दौरान पत्रकारो की टीम थाना सोहरामऊ पहुंचकर शिकायत की लेकिन स्टाप ने कहा कि आप थानाध्यक्ष से बात करें। उसी दौरान थानाध्यक्ष को फोन किया गया लेकिन फोन रिसिब नही किया गया। 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=I0ZbKcWrTlY[/embedyt]

तत्पश्चात आबकारी इंस्पैक्टर राजेश सिंह पुर्वा से बातचीत के दौरान पत्रकारो ने सच्चाई बताकर मौके से चले आये। इस बात से यह जाहिर होता कि थाना सोहरामऊ क्षेत्र में चल रहे अबैध कारोबार को बढावा देने वाली उन्नाव जनपद की पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है। शिकायत करने पर भी पुलिस प्रशासन के द्वारा सुनवाई नहीं होती। इसीलिए दबंग मोबिन जैसे अबैध शराब कारोबारी पुलिस की शह पर आंखों में चोली खेलकर अपना धन्धा स्थापित किए हुए है। और फोन पर भी मोबिन नाम का व्यक्ति खुलेआम धमकी देकर कह रहा है कि मेरा जो बिगाड़ सकते हो वह बिगाड़ लो मै किसी से नही डरता । 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़