राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरियाः नगर पंचायत सलेमपुर के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत ऑफिस के गेट पर बैठ कर धरना दिया ,सलेमपुर नगर के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पहले हमको 28 दिनों की पेमेंट मिलती थी लेकिन E.O. पंकज कुमार ने 26 दिन का ही पेमेंट कर दिए है, और हम लोगों को एक भी बार किसी प्रकार की सूचना नहीं दिया गया है.
जब हमारी महीने के 4 दिन की सैलरी कटकर आई तो, हम सफाई कर्मियों ने अपने अधिकारी पंकज कुमार से सैलरी कटने के विषय में बात करना चाहा तो पंकज कुमार ने नाराज होकर हम लोगों को कहे जो करना है ओ करलो तुम लोग जिस पर सफाई कर्मियों ने नाराज हो कर धरने पर बैठ गए.
मीडिया कर्मी ईओ का व सफाई कर्मियों का कवरेज करने के लिए वीडियो बनाना चालू किया तो ईओ ने बड़े कठोर स्वर में कहा कि आप कौन हैं जो वीडियो बना रहे हैं और अपने चेंबर में चले गए. बहुत कहने के बाद मीडिया कर्मियों से मिलने को तैयार हूए.
मीडिया कर्मियों द्वारा पूछा गया कि यह आदेश कि कापी कहा है तो ईओ ने कहा कि हमारे पास आदेश कि कापी अभी नहीं आया है. वही E O पंकज कुमार का कहना है सरकारी जियो है की 26 दिनों की ही पेमेंट देनी है क्यों की जितने दिन काम करेगे उतने दिनों की ही पेमेंट मिलती है.
नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस बारे में कहा है कि इससे पहले कभी भी ऐसी कोई बात नहीं हुआ है इससे पहले भी हमारे कार्यकाल में ईओ रहे है ।लेकिन जब से ईओ पंकज कुमार कनौजिया आए है 28 दिन के बजाए 26 दिन का ही पेमेंट हुआ है इस बारे में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है की 26 दिन की पेमेंट ही क्यों आई है जब पेमेंट आई है तो कुछ सफाईकर्मी ने आकर मेरे से अपनी बात कही तो मैंने इस बारे में ईओ से जानकारी लेनी चाही तो ईओ ने कुछ बताया नहीं मुझे.
जिस पर सफाई कर्मचारियों की माग है की पहले से जितने दिनों की पेमेंट मिलती थी हमको वही चाहिए हम गरीब लोग हैं हमारे लिए 100 रुपए भी बहुत है हमको हमारे हक का पैसा हमको दिया जाए.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."