सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन चैनपुरा भणियाणा में किया गया जिसमें शूटिंग वॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में रातडिया ने भणियाणा को एकतरफा अंदाज में हराकर मुकाबले को जीत लिया ।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता तहसील स्तर में शूटिंग वॉलीबॉल मैच के फाइनल में रातडिया टीम ने भणियाणा टीम को 15-11,15-12,15-9 प्वाइंट के अंतराल से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया ।
रातडिया टीम के कप्तान अध्यापक हनुमान राम जी जानी ने बताया कि रामू राम ने शानदार खेल कर विरोधियों को अचंभित कर दिया । यह टीम का एकजुट प्रयास था जिसका परिणाम सकारात्मक रहा और मै आशा करता हूं कि हमारी टीम भविष्य में इसी तरह से प्रदर्शन करती रहेगी ।
रातडिया के वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि विशनाराम जी पूरे टूर्नामेंट में टीम के साथ रहे उन्होंने टीम का पूरा सहयोग किया टीम जीतने के बाद बहुत ही खुश नजर आ रहे थे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."