Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बत्ती गुल और मोबाइल की रौशनी में मरीज का हो रहा इलाज; देखिए वीडियो ? क्या कह रहे हैं अधिकारी

10 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बलिया।  स्थानीय जिला अस्पताल में मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करने का मामला सामने आया है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद बलिया डीएम ने जांच का आदेश दिया है। 

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आने पर वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिये सोमवार को जांच के आदेश दिया गया था। इस पर मंगलवार को जांच शुरु कर दी गयी है। गौरतलब है कि वीडियो में मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करते डॉक्टरों को देखा जा सकता है। 

अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरु करा दी है। इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। वीडियो में एक डॉक्टर स्ट्रेचर पर महिला मरीज की मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जांच करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह मामला 10 सितंबर का बताया जा रहा है। 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HIFx01jl_UU[/embedyt]

जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. आर.डी. राम ने बताया कि बिजली कटौती के बाद जनरेटर में बैटरी लगाई जा रही थी, जिसकी वजह से यह परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के कारण हर दिन बिजली 15 से 20 मिनट के लिए कट जाती है। कई बार बैटरियां चोरी हो चुकी हैं इसलिए बैटरी को अलग रखा जाता है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़