संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर अमरेश कुमार गढ़वा व उत्कलमणि पलामू के द्वारा संयुक्त रुप से जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित मेहता क्लिनिक पर सघन छापेमारी की गई। हालांकि क्लिनिक संचालक डॉक्टर राजेश्वर मेहता अपना क्लिनिक छोड़कर फरार हो चुके थे।
बता दें कि छापेमारी में बड़े पैमाने पर दवाइयां, एक्सरे मशीन व कई प्रकार की दस्तावेज भी हाथ लगी।
जबकि इससे पूर्व उपायुक्त के निर्देश पर अवैध रूप से चलाए जा रहे प्रगति हॉस्पिटल में छापेमारी कर संचालक मुकेश कुमार मेहता पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। साथ ही उनके पास कई प्रकार की अवैध दवाइयां भी भारी मात्रा में जब्त की गई थी। तब से कांडी में अवैध रूप से चलाए जाने वाले किलनिक के संचालकों व झोलाछाप डॉक्टरों के बीच हड़कम्प मच गया था। इसके बावजूद भी चोरी-छिपके क्लिनिक चलता रहा है।
छापेमारी टीम में कांडी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डॉक्टर मनीष कुमार सिंह, दंडाधिकारी के रूप में रंजीत चौधरी, अशोक कुमार दास, प्रकाश कुमार के अलावे कांडी थाना के एएसआई प्रबल कुमार मेहता दल-बल के साथ मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."