Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 11:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मृतक बृजेश सिंह के कातिल रोहित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

58 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

गोंडा। विगत दिनों दिनांक 06/07.09.2022 की रात्रि थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के अंतर्गत डिक्सिर में दो चचेरे भाईयों के ऊपर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे की रॉड से वार कर चोटे पहुँचायी गयी थी।

जिसमें बृजेश की मृत्यु हो गयी थी और कृष्ण भान को गंभीर चोटें आयी थी। वादी रामभान सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी डिक्सिर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा की तहरीर पर संबंधित विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।जनपद गोण्डा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा डाॅग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित कर थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज व प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना उमरी बेगमगंज व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर विवेचना के दौरान प्रकाश में आये  आरोपी रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र  हुकुम सिंह निवासी फुसावली थाना बरला जनपद अलीगढ़ को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल लोहे की रॉड व घटना में प्रयुक्त 01 अदद होण्डा सिटी कार बरामद कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा जुर्म कुबूल करते हुए बताया गया कि उसकी शादी डिक्सिर निवासी सुरेश सिंह की पुत्री से हुई थी। कुछ दिन पूर्व मेरे ससुर व मृतक के परिजनों के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें विपक्षियों ने मेरे ससुरालीजनों को काफी भला-बुरा कहा था। इसी बात से क्षुब्ध होकर मैंने इस घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय चालान भेज दिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़