आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। सरकार द्वारा जारी प्रतिबंधित पॉलीथिन मुक्त अभियान के मद्देनजर जारी किए गए आदेशानुसार नगर पंचायत परसपुर कस्बे में अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में गठित नगर पंचायत कर्मी की टीम द्वारा सब्जी, फल की रेहड़ी समेत विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की गई।
इस बावत जानकारी देते हुए नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी उपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के प्रयोग को पूर्णतयः बन्द करने हेतु कस्बे में छापेमारी की गई। जिसमे प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों के यहाँ से प्राप्त पॉलीथिन को जब्त करते हुए उन्हें अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उन्होंने बताया कि कस्बे के विभिन्न दुकानों पर की गई छापेमारी के दौरान प्राप्त नौ सौ ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन प्राप्त हुई जिसे जब्त करते हुए 1500 रुपये नगदी का जुर्माना वसूल किया गया।
इस दौरान रमेश यादव,सुनील सिंह, चन्दन सिंह, सौरभ सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, प्रदीप पाण्डेय, आशीष सहित अन्य नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."