Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 7:17 pm

सहायक अध्यापिका के पति ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

68 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत मोहल्ला कसगरान बालूगंज स्थित किराये के मकान में रह रही शिक्षिका के पति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू हरिजन बस्ती झाँसी निवासी 42 वर्षीय कुलदीप पुत्र रामसेवक अपनी पत्नी रचना के साथ नगर कर्नलगंज के मोहल्ला कसगरान बालूगंज में किराए के मकान में रह रहे थे। मृतक की पत्नी रचना शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय बिशुनपुरा में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात है। शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे कुलदीप ने अज्ञात कारणों से कमरे में लगे पंखे से गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब पत्नी रचना वापस आयी तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर वह आस-पास के किरायेदारों को बुलाकर दरवाजा खुलवाने के प्रयास किया गया फिर भी दरवाजा न खुलने की स्थिति में पुलिस को सूचित किया।

सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में स्थनीयजनों द्वारा दरवाजा तोड़ा गया। पुलिस ने कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि मृतक कुलदीप का शव पंखे के सहारे लटक रहा था।

पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर वेदप्रकाश मिश्रा, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नमूना एकत्रित किया।

मृतक के एक बेटा सार्थक 7 वर्ष तथा एक बेटी सर्वी 3 वर्ष की है। घटना के समय बेटा माँ के साथ था वहीं बेटी कमरे में सो रही थी। इस घटना के बाद से मृतक की पत्नी रचना का रो-रोकर बुराहाल हो गया है।

कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दिया।मृतक की खुदकुशी का कारण पता नहीं लग सका है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."