Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मनाये जा रहे बीमा सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण किया गया 

25 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेन्द्र प्रताप सिंह जोधपुर

जोधपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मनाये जा रहे बीमा सप्ताह के अंतर्गत आज प्रातः 10.30 बजे पौधारोपण कार्यक्रम में आशु भटनागरजी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, जोधपुर, श्री अनिल वंगानीजी, विपणन प्रबंधक, महेश पुरोहितजी, प्रबंधक सी.आर.एम., सुभाष शर्माजी, महेंद्र नागोरीजी, जितेन्द्र पारीक जी, महेंद्र चौहानजी , एन.जे. बोहरा जी, जेतारामजी मेघवाल, भगवान सिंहजी गहलोत, डी.आर. गर्ग जी, मंगलसिंहजी सोलंकी, जे. के. मेहरा, एन. एस. चौहानजी, संजय सिंघवी, जे. पी. गौड़, किशन कंसारा, मनोज पंवार, डी. पी. गहलोत, जालाराम मुंडेल, इन्द्र सिंह निर्वाण, शेली मन्हास, मंजु गोलेच्छा, उषा बिस्सा, मधु दवे, रेखा गोदारा, हर्षबाला सहित 120 कार्मिकों द्वारा पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान का संदेश दिया गया।

संजय सिंघवी सहित टीम द्वारा सांय 4 बजे तत्काल भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ज्वलंत मुद्दों पर जोरदार उद्बोधन देकर समा बांध दिया। महेंद्र नागोरी, महाराज चौहान, मनीष कांकलिया, सवाई सिंह राजपुरोहित, योगेश सोनी सहित कई प्रतिभागियों का उत्साह आसमान छू रहा था ।

निर्णायक मंडल में एन. जे. बोहरा, चेयरमैन, मनोज संचेती, उषा बिस्सा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आभार ज्ञापित किया। प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़