आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर सहित सीटी स्कैन वार्ड, क्षय रोग वार्ड, आयुष डिपार्टमेंट, एनआरसी वार्ड, क्षेत्रीय निदान केन्द्र, इमरजेंसी वार्ड तथा पांच ओपीडी व एक वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ओपीडी सहित सभी वार्डों को सही पाया गया। इसके साथ ही सीएमओ को सख्त निर्देश देते हुए कहां है कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के साथ ही मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाये, समय से उनका समुचित इलाज किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा, एसीएमओ डा0 टीपी जायसवाल, सीएमएस जिला अस्पताल सहित अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."