Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 1:17 pm

चार पहिया वाहन में 20 पेटी देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

65 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

भाटपार रानी। देवरिया बनकता पुलिस अवैध शराब की रोकथाम हेतु क्षेत्र में भ्रमण सिल्की तभी मुखबिर की सूचना पर सोहनपुर के तरफ से आ रहे काले रंग की इंडिका चार पहिया वाहन संख्या MP 09 CD 3860 शराब लेकर एकदंगा जाने की फिराक में था तभी एकदंगा चौराहे पर बनकता पुलिस ने उसे दबोच लिया। जांच करने पर 20 पेटी बंटी बबली देसी शराब बरामद हुआ।

मराठा थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने गाड़ी में बैठे प्रिंस कुमार सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम बजीदही , पोस्ट दरौली थाना गुठनी जिला सिवान बिहार को शराब और गाड़ी के साथ गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."